“नेत्रदान करें, जीवन रोशन करें” – निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 6 सितम्बर 2025

“नेत्रदान करें, जीवन रोशन करें” – निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 6 सितम्बर 2025

“नेत्रदान करें, जीवन रोशन करें” – निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
6 सितम्बर 2025:
निर्मल आश्रम नेत्र संस्थान (NEI), ऋषिकेश में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत दिनांक 6 सितम्बर 2025 को “नेत्रदान करें, जीवन रोशन करें” विषय पर कविता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री शशि शेखर सिंह (हेड – ऑप्टोमेट्रिस्ट, NEI) के स्वागत भाषण से हुई। इसके पश्चात् डॉ. ऋचा धीमान (कॉर्निया कंसल्टेंट, NEI) ने नेत्रदान पर एक रोचक एवं जानकारीपूर्ण सत्र लिया, जिसमें उन्होंने नेत्रदान से जुड़े विभिन्न मिथकों को दूर किया।
संस्थान के कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने नेत्रदान के महत्व को सरल और प्रभावशाली ढंग से दर्शाया। तत्पश्चात् श्री आत्म प्रकाश जी ने जागरूकता व्याख्यान प्रस्तुत किया और नेत्रदान से जीवन में आने वाले सकारात्मक बदलावों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंतर्गत निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी, निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल एवं अंकुर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को नेत्र चिकित्सालय भ्रमण भी कराया गया, ताकि वे नेत्र देखभाल और उपचार की प्रक्रिया को समझ सकें।
प्रतियोगिता में लगभग 25 बच्चों ने कविता एवं चित्रकला के माध्यम से नेत्रदान का संदेश प्रस्तुत किया, जिनकी रचनात्मकता ने सभी को प्रभावित किया।
निर्मल आश्रम नेत्र संस्थान ने सभी प्रतिभागी विद्यालयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक संकल्पित नेत्रदान से दो जीवन रोशन हो सकते हैं।
#eyedonation
#eyes
#NationalEyeDonationFortnight
#NationalEyeDonation
#nirmalashrameyeinstitute

admin
Author: admin

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *